जौनपुर दुकान खोलने का नया समय

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर दुकान खोलने की नई व्यवस्था सब्जी, फल, दूध, अंडा, ब्रेड की दुकानें प्रातः 6.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुल सकती हैं। दवा की दुकानें पूर्व की भांति 24 घंटे खुलेगी। खाद्यान्न, किराना ,पशु आहार ,खाद, बीज , पंखे कूलर व बिजली के सामान की दुकान ,किताबो की दुकान , मोबाइल रिचार्ज व मरम्मत की दुकान,ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर व थ्रैशर आदि की मरम्मत की दुकान , ग्रामीण क्षेत्र में मौरंग गिट्टी बालू की दुकान , खाद्यान्न सामग्री को रखने व पैक करने की सामग्री की दुकान,बोरी व बुखारी की दुकान,प्रातः 8:.बजे से अपरान 2.00 बजे तक खुलेंगी। यह समय सारणी पूरे जनपद में लागू होगी। मंडिया यथावत खुलती रहेंगी।