जनपद जौनपुर में 1 सैंपल की रिपोर्ट आई है, और वह भी पॉजिटिव अब तक 31मरीज

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
आज जनपद में 1 सैंपल की रिपोर्ट आई है, और वह भी पॉजिटिव है।श्री हरि नारायण मिश्रा निवासी ग्राम देवराई ब्लॉक केराकत के निवासी हैं ।यह मुंबई से आजमगढ़ ट्रक से आए वहां से बाइक से 13मई को अपने घर आए ।खांसी बुखार जुखाम और सांस लेने में दिक्कत थी इसलिए इन्होंने जाकर बीएचयू में अपनी जांच कराई जहां इनका बीएचयू में 16 मई को इनका सैंपल लिया गया और वह पॉजिटिव आया है। इस प्रकार इस बीमारी के शुरू होने से अब तक जनपद में 31 केस पॉजिटिव आए हैं। 8 पहले ठीक हो करके अपने घर जा चुके हैं ।*तीन लोग सत्यम निवासी घागरपुर बलाक रामपुर, बृजेश यादव निवासी झागापुर ब्लाक रामनगर, संजय पटेल निवासी लाखापुर ब्लाक रामनगर ठीक हो गए हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं* ।और उनको घरों में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।इस प्रकार 31 में 11 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं । प्रदीप गौतम की अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी और उनका संतुलन होने के उपरांत दिया गया था जो पॉजिटिव आया था। शेष 19 का इलाज चल रहा है।। आज 40 सैंपल लिए गए हैं और आज तक 2324 सैंपल लिए जा चुके हैं। 1478 के रिजल्ट आ चुके हैं। 846 के रिजल्ट आने शेष है। शासन द्वारा जनपद को 4 पोर्टेबल वेंटिलेटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं जिनके स्थापना का कार्य शीघ्र किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला