उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
बक्शा, जौनपुर। क्षेत्र के उतरीजपुर गांव में बीती रात लगभग आठ बजे बिजली के तार साट करने से आग लग गई। गांव निवासी उदयराज गौतम के घर आग लगने से पुरे गांव में दहशत फैल गई।आग लगने से गरीब परिवार के घर का सारा सामान जल गया। जिससे गरीब परिवार को खाने पीने की दिक्कत हो रही है। यह गरीब परिवार मड़हे में ही रहते हैं। मड़हे में आग लगने से गरीब परिवार बेघर हो गए हैं।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.