उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सुमित सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजाराम यादव जी व कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताते हुए जवाब मांगा। कार्यकर्ताओं ने मांग की अस्पताल अस्पताल के बगल में ही चरक छात्रावास मौजूद है जिसमें डेढ़ सौ से अधिक छात्र रहते है। इसके कुछ ही दूर पर सीवी रमन छात्रावास उपस्थित है। शासन द्वारा छात्रों के शोध कार्य पर रोक नहीं लगाई गई है वह कहां रह कर शोध करेंगे। अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है उसके लगभग 200 मीटर दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित है। कुछ ही दिनों के बाद विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ पठन-पाठन की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चलने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में यदि आया अस्पताल बन चुका है तो छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यदि इसके संक्रमण से वे संक्रमित होंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन से मांग करते हैं की यदि इस अस्पताल का निर्माण कराया जा चुका है तो हमारी संवेदनाएं कोरोना मरीजों के साथ हैं। परंतु इसे जल्द से जल्द परिवर्तित कर किसी अन्यत्र स्थान पर बनवाया जाए या फिर हमें यह आश्वासन दिया जाए कि जब छात्र यहां आने लगेंगे और परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएंगे तो अस्थाई अस्पताल यहां से परिवर्तित कर अन्य स्थान पर भेज दिया जाएगा।
ज्ञापन देने और बातचीत के दौरान माननीय कुलपति ने बताया कि छात्रों के हित के साथ हम और विश्वविद्यालय प्रशासन खड़ा है। विश्वविद्यालय में इस अस्पताल के निर्माण के विरोध में छात्रों, कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षक भी शामिल है। शासन और प्रशासन को इस अस्पताल के स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा जा चुका है। शासन की अगली कार्यवाही के बाद आप लोगों को सूचित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर उद्देश्य सिंह, अ०भा०वि०प० के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य कौतुक उपाध्याय,शील निधि सिंह,शुभम सिंह ,राजन कुमार समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.