रामपुर का ऐतिहासिक विजय दशमी सम्पन्न संपादक अमित तिवारी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )रामपुर, जौनपुर। रामपुर का ऐतिहासिक विजय दशमी, भरत मिलाप शनिवार की रात लागों, चौकियों के प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। दो दिनों तक चले इस विशाल मेले में राम-लक्ष्मण का रथ एवं रावण से युद्ध के पश्चात रामपुर बाजार में हनुमान मंदिर पर राम व भरत का मिलन हुआ जिसे देख दर्शक भावुक हो गये।

इस अवसर पर लोग अपनी-अपनी दुकानों व घरों को विद्युत झालरों से सजाया था। सायंकाल से ही बाजार क्षेत्र में मेलार्थियों का आगमन होना आरंभ होकर देर रात्रि तक लोग प्रदर्शन को देखने आते रहे। रात्रि 11:00 बजे से विभिन्न चौकियों व लागों का प्रदर्शन आरंभ होकर सुबह छह बजे तक चलता रहा जिसमें शिव नवयुवक दल, कृष्णा दल, जय मां काली शक्ति समिति, जय दुर्गा शक्ति समिति, श्री बजरंग नवयुवक दल, जय अंबे स्पोर्टिंग क्लब रामपुर, शुभ-लाभ चौकी समिति धनुहाँ, रामपुर सहित आदि समितियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। मेला में दोपहर से लेकर रात्रि तक मेलार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।

रात्रि में राम लक्ष्मण सीता के रथ के साथ-साथ चौकियों व लागों का रथ चल रहा था। जगह-जगह मंच बनाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले समितियों को पुरस्कार दिया जा रहा था। रथ के साथ-साथ बाजार क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व कार्यकर्ता गण चल रहे थे। रामपुर पुलिस व आसपास के थानों की फोर्स तैनात रही। रथ के साथ साथ बबलू जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल, चंदन जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, चिन्टू जायसवाल, रिंकू, अंकीत जायसवाल, गणेश जायसवाल, विनोद तिवारी, रंजीत कुमार, महेंद्र कुमार सहित काफी लोग शामिल रहे।