जनपद जौनपुर के लिए अच्छी खबर कोरोना के 55मरीज हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जिलाधिकारी जी ने बताया की 55 पेशेंट ठीक हुए ।जनपद में 142 कोरोना संक्रमित एक्टिव केसेस है जो जनपद के दो L-1 समकक्ष अस्पताल में भर्ती है, और उनका इलाज चल रहा है। 142 में 105का सैमपल भेजा गया था इनमें 55 का रिजल्ट आज आ गया है और ये कोरोना नेगेटिव हो गये है। इन्हें अब स्वस्थ घोषित कर आज घर भेजा जा रहा है । उनको आज शाम 5:00 बजे स्वस्थ हो जाने के कारण घर वापस कर दिया जाएगा। इस प्रकार अब जनपद में 87 एक्टिव केसेस रह गये है। गाजीपुर के भी काफी कोरोना पेशेंट का इलाज जनपद जौनपुर के अस्पताल में चल रहा है, उनमें भी 33 लोग ठीक हो गए हैं जिन्हें गाजीपुर उनके घर भेजा जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला