उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
: पुलिसकर्मियों को बाटा गया मास्क व सेनिटाइजर
जलालपुर : जौनपुर जनपद में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज थाना जलालपुर में पुलिसकर्मियों को सन्नी जी के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अश्वनी मिश्रा औऱ एन्टी करप्शन सेल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पवन तनय मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर) के द्वारा मास्क व सेनिटाइजर वितरण किया गया पवन तनय मिश्रा ने कँहा पुलिस विभाग हम सभी के सुरक्षा हेतु 24 घण्टे ततपर हैं तो उनकी सुरक्षित की जिम्मेदारी भी हमारी जिम्मेदारी हैं जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर आज तक निरंतर पुलिसकर्मी एक योद्धा बनकर दिन-रात लोगों के सेवा में काम कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। लोगों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो, उसका भी ध्यान रख रहे हैं। आज हमारे देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस कोरोना वायरस महामारी के बीच में भी हमारे पास पुलिस प्रशासन जैसे योद्धा हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी देश के प्रति अपनी जान न्यौछावर करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं और देश के प्रति संघर्ष करते हैं। हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने कँहा कोरोना से अब हम सभी को सतर्क रहना होगा सामाजिक दूरी का पालन करना व अनावश्यक घर से बाहर न निकलना हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी है , हमारे चिकित्सा अधिकारी व वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के लगें हुए हैं अभी इसका कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं बचाव ही इसका उपाय हैं अश्वनी मिश्रा ने प्रदेश वासियों से अपील किया कि आप लोग स्वयं को स्वयं से सुरक्षित रखें मास्क को अपनी दिनचर्या में सामिल करें , मास्क लगाकर ही कंही अगर अतिआवश्यक हैं तो निकले समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज़ करते रहें , आंख, कान ,नाक को छूने से बचें साथ ही उन्हों ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया औऱ कुछ मास्क भी थाने पर रखवाया गया इस मौके पर IHMO पदाधिकारियों के साथ देवेश मिश्रा, राजेश सरोज ,कृष्ण कुमार मिश्रा, मनोज सिंह आदि लोग मौजूद रहे
You must be logged in to post a comment.