सहायक जिला कमिश्नर गाइड ने बांटा मास्क और साबुन ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) ‌ कोविड-19 के वैश्विक महामारी के बचाव के लिए आज सहायक जिला कमिश्नर गाइड/प्रधानाचार्या लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज टांडा जनपद अम्बेडकर नगर नीलम पांडेय गाइड कैप्टन कादंबरी पांडेय स्काउट मास्टर देवर्षि द्विवेदी आनंद ने बी0पी0 स्काउट ग्रुप के स्काउट्स के सहयोग से 300 मास्क और 200 साबुन टांडा तहसील के मुबारकपुर में गरीब लोगों को‌ बांटने का कार्य किया जिसमें विद्यालय के प्रधान लिपिक राकेशमणि त्रिपाठी एवं अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया। मास्क वितरण के उपरांत प्रधानाचार्या नीलम पांडेय द्वारा बी0पी0 स्काउट ग्रुप को 200 मास्क और 200 साबुन प्रदान किया गया। इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बी0पी0 स्काउट ग्रुप के अध्यक्ष नौशाद अली सिद्दीकी एवं स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया अंबेडकरनगर।