उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
#जौनपुर – एक साथ 40 लोगों की #रिपोर्ट आई कोरोना #पाज़ीटिव । जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ। जौनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 248, अबतक 3 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत जबकि 110 लोग इलाज के बाद हुए ठीक वर्तमान में 135 लोगों का चल रहा इलाज।
क्रोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थित आज 4जून को 173सैमपल के रिजल्ट आए जिसमें 40क्रोना पॉजिटिव आए है शेष 137 नेगेटिव हैं।और 1स्वस्थ हो गये है और उन्हें उनके घर रवाना किया गया*।अब तक 248 मामले जनपद में हैं। अब तक 111लोग ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु हो चुकी हैं134 लोगों का इलाज आज की तारीख में चल रहा है जिसमें 131 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 3 लोग बनारस में। आज 416 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 416 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 6004लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 4096लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1908नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं। जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30/5/2020कोठीक हुए हैं और उनको स्वस्थ घोषित करके घर भेज दिया गया था कल और 9 पेशेंट 31/5/2020को ठीक हो गये थे और उन्हें घर भेज दिया गया।1/6/2020को 5 और ठीक हो गए उनको भी घर भेज दिया गया हैऔर आज 2 जून को 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है और उसे घर भेज दिया गया । 3 जून को 15 लोग और ठीक हो गए हैं उनको घर भेज दिया गया।आज 4जून को एक पेशेंट और ठीक हो गया है उसे घर भेज दिया गया। तीन की मृत्यु हो चुकी है ।134 लोगों का इलाज चल रहा है। 248केसेस में 220 केस मुंबई से आए हुए लोगों के हैअहमदाबाद से आए हुए 4और सूरत से आए हुए 3 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 12लोग,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी आए हुआ 1 व्यक्ति। मुम्बई ,गुजरात से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत होते हैं उनका शैंपल लिया जा रहा है उन्हें अलग कर लिया जा रहा है जिससे कि वह लोग गांव में जाकर के संक्रमण को अन्य लोगों में न फैला सकें।आज एक लेखपाल भी संक्रमित पाया गया है
You must be logged in to post a comment.