उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।हिन्दू भगवा वाहिनी के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष-परविन्द आचार्य जी व प्रदेश अध्यक्ष-अजय कुमार शर्मा जी ने श्री दुबे को बनाया राष्ट्रीय संगठन मंत्री इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, हिन्दू भगवा वाहिनी का संदेश जन जन तक पहुचाने का कार्य बहुत ही कुशलता से करने के साथ साथ सभी धार्मिक व हिन्दू प्रथा का लाभ सभी लोगो तक पहुँचाना है, जो समाज हित मे सर्वोपरि है।
श्री दुबे ने कहा जिस तरह संगठन ने मेरे ऊपर विश्वास करके मुझे यह दायित्व दिया है उसी तरह से हम अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। और सभी धार्मिक कार्यो के बारे में जन जन तक संदेश यात्रा के माध्यम से पहुचायेंगे।
इसी के साथ लोगो का शुभकामनाएं स्वीकार किये जो इस प्रकार है,राकेश उपाध्याय,राज तिवारी, गुरु मान मिश्रा,ब्रह्मज्ञ मिश्रा,सृजन शुक्ला,नवीन,सनी,राहुल,राजा नवाब,प्रवेश,दीपक,साहुल,व लालू पण्डित रहे जिनका श्री दुबे ने आभार व्यक्त किये।
You must be logged in to post a comment.