*राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा की ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेश महासचिव भीमराज मीणा एवं जिलाध्यक्ष घांसीलाल मीणा के निर्देश पर छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राजकुमार मीणा आखाखेड़ी ने ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की।कार्यकारिणी में 21 उपाध्यक्ष,21 महासचिव एवं 21 सचिव नियुक्त किए है।ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर जगदीश मीणा गुन्दलाई, गब्दूसिंह मीणा रामपुरिया, मलखान सिंह मीणा गडारी, मोहनलाल मीणा बोरखेड़ी त्रिलोकचंद मीणा बरड़ावदा प्रहलाद मीणा का करणी, मोहनलाल मीणा मानपुरा, सोनाथ मीणा बामणखो, मांगीलाल मीणा गांगटी, प्रहलाद मीणा देवरीभान, लक्ष्मीनारायण मीणा पीथपुर,उग्रसेन मीणा बंजारी, मानसिंह मीणा मोतीपुरा, रामप्रसाद मीणा हांडीखो घनश्याम मीणा बरड़ावदा हरिसिंह मीणा खेड़ी, बंशीलाल मीणा खेड़ी, बालूराम मीणा प्रेमपुरिया,परमानंद मीणा राजपुरा,पानाचंद मीणा तूमड़ा सुरेश मीणा ढो़लम को नियुक्त किया है। महासचिव पद पर भोजराज मीणा रामपुरिया, धारासिंह मीणा सारंगखेड़ा,नरेंद्र मीणा गड़ारी, संजय मीणा गुन्दलाई,बलराम मीणा रांई, नरेश मीणा लाड़पुरिया, भरतराज मीणा उमरिया, सौरभ मीणा बरड़ावदा,धर्मेन्द्र मीणा परोलिया, भगवानसिंह मीणा टांचा, रामचरण मीणा मंडोला, घनश्याम मीणा बेजाजपुर,मुरलीधर मीणा खेड़ी, सुरेश कुमार मीणा आखाखेड़ी धनराज मीणा बरड़ावदा रामपूरण मीणा गुराड़ी, रामसिंह मीणा कोलूखेड़ा,धीरेंद्र मीणा बरड़ावदा, जगदीश मीणा रांई,भगवानसिंह मीणा फलिया, बलराम मीणा रावां को नियुक्त किया है। सचिव पद पर नंदकिशोर मीणा आखाखेड़ी भजनलाल मीणा गुन्दलाई, नवलसिंह मीणा सारंगखेड़ा, कैलाशचंद मीणा गड़ारी, विनोद मीणा फलिया, रामस्वरूप मीणा फलिया, कमल मीणा पीपल्या बनवारी लाल मीणा हरिपुरा,उपेंद्र कुमार आखाखेड़ी,चंपालाल मीणा बिंदाराड़ा,सुरेशचंद मीणा बिन्दाराड़ा, मुरारीलाल मीणा गुन्दलाई, रमेशचंद मीणा रावां, उपेन्द्र मीणा तूमड़ा,छोटूलाल मीणा कांकड़दा,रामस्वरूप मीणा रूपपुरा, भागचन्द मीणा बिन्दाराड़ा निरंजन मीणा कंवरलाल मीणा, फूलचन्द मीणा,रामसिंह मीणा बोरखेड़ी को नियुक्त किया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद