उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
बक्शा,जौनपुर।ग्राम प्रधान ने समस्त ग्राम पंचायत में पौधों का वितरण किये और साथ में पौधा रोपण भी किया श्री प्रधान जी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का मूल आधार है पेड़ों से हमें जीवन दायिनी आक्सीजन मिलता है इसके अलावा हमें इंधन औषधि दैनिक जीवन में कार्य आने वाली हर जरूरत आवश्यकता के लिए हमें लकड़ी मिलती है श्री प्रधान जी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए जिससे हमारे ग्राम पंचायत में पेड़ पौधे हरा भरा हो जिससे वातावरण शुद्ध हो आने वाले समय में हमारे ग्राम पंचायत कि अलग ही पहचान हों इस मौके पर प्रधान जी ने अपने प्राथमिक विद्यालय पर खुद पौधारोपण कर रहे हैं श्री प्रधान जी अपने ग्राम पंचायत के लिए दिन रात परिश्रम करने में लगे हैं यही कारण है कि ब्राह्मणपुर नवाबाद सरौली ग्राम सभा कि एक अलग छवि है प्रधान जी करोना वैश्विक महामारी में पुरे ग्राम सभा को छिड़काव करवायें
प्रधान जी लगातार हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।
You must be logged in to post a comment.