सावन के दुसरे सोमवार को देवों के देव महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओ का उमड़ा जनसैलाब ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।ब्राह्मणपुर नवाबाद में सराय हरखू बदलापुर स्थित एक आकर्षित देवों के देव महादेव का विशाल भव्य मंदिर है जहां दर्शन करने से ही हर श्रद्धालुओ कि मनोकामना पूर्ण होती हैं यहां दुर दराज से लोग आकर अपने श्रद्धा भाव में से पुजा पाठ करते हैं देवों के देव महादेव से सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं देवों के देव महादेव कभी श्रद्धालुओ को निराश नहीं करते सभी श्रद्धालुओं की मन्नत पुरी करते हैं ।।
यहां सावन में हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है सभी श्रद्धालुओं ने शोसल डिटेंशींग के साथ पुजा पाठ करते हैं यहां आने वाले हर श्रद्धालुओ को निराश नहीं जाने देते हैं देवों के देव महादेव ।
यहां आने से हर प्रकार का संकट दुर कर देते देवों के देव महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव।

जय प्रकाश मिश्रा
मिडिया प्रभारी जौनपुर