राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद पुलिस थाने में आगामी त्यौहारों को देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क लगाएं रखें दिखाई दिए छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना छिपाबडौद बारा मे आगामी त्यौहारो ईद, रक्षाबंधन, राम जन्म भूमि शिलान्यास को मद्देनजर रखते हुए सीएलजी सदस्यो और शान्ति समिति के सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमान CO साहब छबडा द्वारा मीटिंग मे उपस्थित सदस्यो से आगामी त्यौहारो, कोरोना महामारी के बचाव के सम्बंध मे चर्चा की और थाना परिसर मे वृक्षारोपण किया। छिपाबड़ोद पुलिस थाने में हुई शिवजी बैठक में छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ईद रक्षाबंधन दोनों पर्वों को छिपाबड़ोद कस्बा समेत पूरे क्षेत्र में बड़े सौहार्द के साथ मनाएं तथा एक दूसरे का सहयोग करें और कोरोना से बनकर वैश्विक महामारी बीमारी से बचाव के संबंध में भी चर्चा हुई तथा राम जन्मभूमि के मुद्दे पर भी गहनता से चर्चा की गई इसी के साथ छबड़ा व्रता अधिकारी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने भी सीएलजी सदस्यों से कस्बे की संपूर्ण जानकारी और कस्बे की जो भी समस्या है उन को लेकर चर्चा की इस दौरान सीएलजी परमानंद मीणा, रामकरण जी मालव, बाबूलाल जी टाटू, अनीस खान मूलचंद शर्मा, ब्रजराज मीणा, नरेंद्र गुर्जर, शोभा मल नागर, सिद्दीक भाई निमथुर, रशीद भाई, भंवर लाल मेहता ब्रजराज मीणा ढोलम सिद्दीक भाई अर्जुन सोनी प्रदीप कुमार मीणा मोहम्मद अजहर भाया मंसूरी सुरेश कुमार मीणा, भूपेंद्र सेन, हरिसिंह गोचर प्रधानाचार्य पंकज शुक्ला विजय शंकर नागर इकराम अली कालू भाई शब्बीर मंसूरी अंकुर गुप्ता टीकम जी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.