शाओमी नया फोन कर सकता है लांच जानिए सब कुछ

टेक (दैनिक कर्मभूमि):- आज कल सभी मोबाइल निर्माताओं में नए फोन लांच करने की होड़ लगी है जिसमें शाओमी सबसे आगे है, अब निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) K30 सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट K30 अल्ट्रा (Redmi K30 Ultra) को लॉन्च करने की तैयारी में है।हालांकि,कंपनी ने अभी तक रेडमी के30 अल्ट्रा की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।
मिल सकता है प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 865 मिल सकता है।
रेडमी के30 अल्ट्रा की संभावित स्पेसिफिकेशन
सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी के30 अल्ट्रा में 6.67 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 512 जीबी स्टोरेज और 4,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
रेडमी के30 अल्ट्रा की संभावित कीमत
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी के30 अल्ट्रा की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रख सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 9 को भारत में पेश किया था।
रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन की जानकारी
शाओमी रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Redmi Note 9 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला