अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर।रेलवे बोर्ड ने अयोध्या से छीनी 3 जोड़ी ट्रेन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या के लिए बुरी खबर। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर।रेलवे बोर्ड ने अयोध्या से छीना 3 जोड़ी ट्रेन। 3 जोड़ी ट्रेन अब नहीं गुजरेगी अयोध्या से। रेलवे बोर्ड ने किया ट्रेनों का रूट डायवर्जन। अयोध्या से गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेन अब गुजरेगी रायबरेली होकर। दून हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन, धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस अप डाउन, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस अप डाउन अब नहीं गुजरेगी अयोध्या से।रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना। 36 ट्रेन व 18 जोड़ी ट्रेन का हुआ है रूट डायवर्जन।

5 अगस्त की शाम से लापता नाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।निर्माणाधीन मकान में फांसी से लटका मिला शव। निर्माणाधीन मकान में 2 दिन से नहीं हो रहा था काम। आत्म हत्या की आशंका।कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा की घटना। कोतवाली क्षेत्र के ही ककराही बाजार का था रहने वाला।

छोटी नहर की सिल्ट की सफाई करवा रहे ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन।बरसात के मौसम में डंपर से हो रही बालू की ढुलाई। सड़क हुई बर्बाद। डंपर की ढुलाई से सड़क धंसी। ग्रामीणों ने लिंक रोड पर बल्ली बांधकर किया प्रदर्शन। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर प्रयागराज हाईवे जाम करने की चेतावनी। थाना पूराकलन्दर के प्रयागराज हाईवे से शिवदासपुर लिंक रोड का मामला।ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। खनन अधिकारी ने लिया जायजा। कहा सी सिंचाई विभाग नहर के शिल्ट की करवा रहा सफाई।

10 हज़ार का इनामिया शातिर अपराधी मुकेश वर्मा गिरफ्तार। क्राइम ब्रांच ब पूराकलन्दर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पूराकलन्दर क्षेत्र के शांतिपुर भट्टे के पास से किया गिरफ्तार। 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद। थाना क्षेत्र के ही अलावलपुर का रहने वाला है शातिर अपराधी मुकेश वर्मा। मुकेश वर्मा के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।

भाजपा सांसद लल्लू सिंह का पर्सनल असिस्टेंट आया कोरोना।पाजिटिव। भाजपा कार्यालय के कमरे में किया गया होम आइसोलेट। सांसद ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन। भूमि पूजन के दिन सांसद की कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव। सांसद दुबारा कराएंगे कोरोना जांच।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।