राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित तहसील क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में नेहरू युवा केंद्र बारां के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ अभियान गंदगी मुक्त भारत अभियान जो 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक राजस्थान के नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे अभियान को लेकर छिपाबड़ोद में धार्मिक स्थानों सार्वजनिक स्थानों आदि पर गंदगी मुक्त भारत के अभियान शपथ लेकर साफ सफाई की जा रही है जिसको लेकर आज टीकम नागर ने बताया कि छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर एवं बावड़ीयों में साफ सफाई की छिपाबड़ोद नेहरू युवा केंद्र बारां (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) बारां जिले के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर जी के निर्देशन में आज गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 अगस्त को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गाँव मे सार्वजनिक ईमारतो/भवनों की पुताई एवं साफ सफाई की छिपाबड़ोद उपखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकम नागर आदिति तंवर ने जानकारी देकर बताया कि आज राजीव गाँधी युथ क्लब सारथल के माध्यम से युवाओं के साथ मिलकर ग्रामीण युवाओं ने प्राचीन गढ़ी बावड़ी मैं धुलाई सफाई की और सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंदगी की मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया और इसमें कार्यक्रम में निम्न व उपस्थित रहे मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक टीकम नागर और अतिथि तंवर मौजूद रहे और राजा पांचाल कमलेश लववंशी महावीर दिल चेतन नागर नागर पवन जी प्रदीप रावल अंकित नरेंद्र नागर मौजूद रहे कमलेश लववंशी मोर सिंह ओमकार कैलाश सिंह गिर्राज पांचाल कमलेश टीकम नागर अदिति तंवर आदि युवा साथी का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.