आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जौनपुर का लाल हुआ शहीद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर: जिले के सिरकोनी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इजरी निवासी कांता यादव के पुत्र जिलाजीत यादव (25) पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैजवान आरआर 53 बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात था।मंगलवार की रात 2 बजे पुलवामा में हुई आतंकी मुठभेड़ में जिलाजीत शहीद हो गए और उनके एक साथी को भी गोली लगी।
आतंकी मुठभेड़ में सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया।
सुबह जवान के शहादत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जिलाजीत की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी और उनका एक साल का बेटा भी है। शहीद के पिता का दो वर्ष पहले निधन हो गया था।पूरे परिवार की जिम्मेदारी जिलाजीत के ऊपर ही थी।जिलाजीत अपने पिता के इकलौते बेटे थे। पूरा गांव गम की लहर में डूबा हुआ है।