आभास महासंघ मिशन 24 कैरट ” एक सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति का भारतीय राष्ट्रवादी सांस्कृतिक आन्दोलन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर/स्योहारा दिनांक 18 अगस्त 2020 को आभास महासंघ मिशन 24 कैरट ” एक सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति का भारतीय राष्ट्रवादी सांस्कृतिक आन्दोलन के मंच से ग्राम हरोली, ब्लॉक बुढ़नपुर स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान और सिकटरी की सह पर रोजगार सेवक द्वारा किया जा रहा मनरेगा कार्यकर्ताओ को परेसान , अत्याचार और आर्थिक शोषण और गाली गलौच पर उतारू हो कर मजदूरों से आये दिन पैसों की डिमांड की शिकायत को ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे जिस में मौजूद रहे ।
मा ओमबेश टिकैत , जिला अध्यक्ष
मा धीर सिंह बौद्ध
मा मनोज कुमार
मा अंकित बौद्ध, जिला प्रेरक
मा मोहम्मद इमरान, जिला सचिव ।
मा कमल सिंह , जिला प्रभारी ।
मा मेहर सिंह जी मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद ।
मा अभिषेक सूर्यवंशी, नेशनल चैंपियन, आरटीआई एक्टिविस्ट, सोशल वर्कर।
मा मनोज कुमार
श्रीमती कोमल देवी ।
श्रीमती फूल वती देवी। गजराज सिंह, पंकज कुमार, ओमपाल सिंह व पूर्व प्रधान बाबू राम सिंह
आदि ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे ।

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ दिव्या सिंह बिजनौर