उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । कल रामसनेहीघाट के पास अयोध्या- लखनऊ राजमार्ग स्थित भगवानपुर मोड़ पर लखनऊ की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल यूपी 32 एल8970 ने भगवानपुर मोड़ के पास मोदी ढाबे पर खड़ी ट्रक एच आर 55 AC 3199 ट्रक को बैक कर रहा था तभी अचानक बाईक की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी दो की मौके पर मौत हो गई जो की पिता पुत्र थे घटना में घायल उसकी माँ और बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनको जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया और दूसरे बच्चे की की हालात को देखते हुए ट्रामा सेण्टर रेफर किया गया है एक घटना में घायल युवक का नाम दीप नारायण चौरसिया पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी रामदासपुर मझौली बीकापुर अयोध्या का था जो की लखनऊ से अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था। उसले साथ उसकी पत्नी व 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है। रविवार को भरतकुंड में दाह संस्कार में क्षेत्र से काफी लोग पहुँचे।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.