उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर /राजा का ताजपुर मौहल्ला खालियापार रविदास नगर राजा का ताजपुर निवासी पप्पू सैनी की पुत्री वर्सा 22 वर्षीय युवती के घर पर नहाते हुए किसी अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गले पर वार किया जिससे गले की नस कट गई युवती बुरी तरह से घायल हो गए बुरी तरह से घायल होने पर घर में चीख पुकार मच गई शोर गुल सुन कर आस पास के पड़ोसी भी आ गए मौहल्ले वासियो ने तुरंत घटना की सूचना सो नम्बर पुलिस को दी मौके पर सो नम्बर पुलिस पहुंच गई घटना की जानकारी की मोहल्ले वासी पुलिस ने अज्ञात बदमाश की इधर उधर तलाश की मगर कुछ अता पता नहीं चल सका घायल लहुलुहान युवती को बिजली घर के पास बने एच एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया लगातार खून ज्यादा निकलने से स्थिति नाजुक बनी हुई है ताजपुर में इस तरह की घटना पहली घटना है मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है हर कोई सोचने पर मजबूर है कि इस युवती की किस से दुश्मनी हो सकती है अज्ञात बदमाशों को कोई खौफ या डर नहीं है इतनी बड़ी घटना करके चले जाते हैं और किसी को कानो कान खबर नहीं होती गनीमत यह रही के कोई बडी घटना नहीं हुई अब देखना यह है कि इस हादसे के पीछे किया राज छुपा है यह तो युवती के होश में आने के बाद ही पता चलेगा के मामला किया है अब चोर बदमाशो को किसी भी बात का खोफ डर नहीं घटना कितनी बडी हो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ताजपुर में युवती पर हुए धारदार हमले की घटना कि चर्चा तरह तरह की कर रहे हैं अब तो ऊपर वाला जान सकता है मामला किया है कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है आखिर इस युवती से किस की दुश्मनी हो सकती है मौहल्ला खालियापार रविदास नगर राजा का ताजपुर निवासी पप्पू सैनी की पुत्री वर्सा 22 वर्षीय युवती के घर पर नहाते हुए किसी अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गले पर वार किया जिससे गले की नस कट गई युवती बुरी तरह से घायल हो गए बुरी तरह से घायल होने पर घर में चीख पुकार मच गई शोर गुल सुन कर आस पास के पड़ोसी भी आ गए मौहल्ले वासियो ने तुरंत घटना की सूचना सो नम्बर पुलिस को दी मौके पर सो नम्बर पुलिस पहुंच गई घटना की जानकारी की मोहल्ले वासी पुलिस ने अज्ञात बदमाश की इधर उधर तलाश की मगर कुछ अता पता नहीं चल सका घायल लहुलुहान युवती को बिजली घर के पास बने एच एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया लगातार खून ज्यादा निकलने से स्थिति नाजुक बनी हुई है ताजपुर में इस तरह की घटना पहली घटना है मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है हर कोई सोचने पर मजबूर है कि इस युवती की किस से दुश्मनी हो सकती है अज्ञात बदमाशों को कोई खौफ या डर नहीं है इतनी बड़ी घटना करके चले जाते हैं और किसी को कानो कान खबर नहीं होती गनीमत यह रही के कोई बडी घटना नहीं हुई अब देखना यह है कि इस हादसे के पीछे किया राज छुपा है यह तो युवती के होश में आने के बाद ही पता चलेगा के मामला किया है अब चोर बदमाशो को किसी भी बात का खोफ डर नहीं घटना कितनी बडी हो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ताजपुर में युवती पर हुए धारदार हमले की घटना कि चर्चा तरह तरह की कर रहे हैं अब तो ऊपर वाला जान सकता है मामला किया है कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है आखिर इस युवती से किस की दुश्मनी हो सकती है
रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर प्रभारी
You must be logged in to post a comment.