उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गाँव में स्थित बीएचएस गुरुकुल स्कूल के परिसर में परशुरामपुर मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया गया। बीएचपी मठ मन्दिर प्रमुख एवं भाजपा मंडल कार्यसमिति सदस्य शिवकुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में अपराधियों में भय पैदा हुआ है। प्रदेश का विकास हुआ है कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी के बावजूद प्रदेश तरक्की की राह पर है। बैठक की अध्यक्षता बक्शा मण्डल उपसेक्टर संयोजक ओमकार गुप्ता व संचालन शिवकुमार चौहान ने किया। इस मौके पर शिवम उपाध्याय, सुरेन्द्र मौर्य, संजय उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, अनिल गौतम, श्यामनारायण उपाध्याय, डॉ. सतेंद्र निगम, सीमांत सिंह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.