तीर्थ धामों में भी लॉक डाउन का 2 दिन साप्ताहिक का दिखा असर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) चंडिका माता धाम बक्सर मैं दूर-दूर से लोग गंगा स्नान कर चंडिका माता के दर्शन करके अपने अपने निवास स्थान के लिए रवाना होते थे सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगती थी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार जब से लॉकडाउन कर रखा है तब से तीर्थ धाम में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला है लोग राज गंगा स्नान करने आते हैं uhउसके बाद 100 गज की दूरी बनाकर मुंह में मास्क लगाकर चंडिका माता दी के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद लेकर अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य उन्नाव