उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे झूठे मुकदमों की कब होगी सही जांच ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  बिजनौर / शेरकोट क्षेत्र के गांव नागपुर खड़क सैन निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र फूल सिंह द्वारा ग्राम समाज भूमि को अवैध तरीके से कब्जाने व आम के हरे भरे बाग़ को गलत तरीके से कटवाने के संबंध में खबर अखबार व वेब पोर्टल यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रकाशित करना पड़ा महंगा ।
अवैध कार्यों की खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकार त्रिलोक सिंह को भू माफिया लकड़ी माफिया एवं मौजूदा सरकार के क्षेत्रीय राजनेताओं की निगाहों में खकट गए । क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों के संबंध में खबरें प्रकाशित की जिससे भूमाफिया खनन माफिया लकड़ी कटा माफियाओं के साथ साथ बढ़ापुर क्षेत्र के राजनेताओं ने पत्रकार को रास्ते से हटाना जरूरी समझा क्योंकि पत्रकार त्रिलोक सिंह के रहते इन लोगों का क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य सफल नहीं हो रहा था अब इन लोगों ने पत्रकार के खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया । जिस में शामिल ‌अनिल गौड़ पुत्र चंद्र प्रकाश गौड़ निवासी रानी बाग़ कॉलोनी धामपुर जिसका कार्य पत्रकारिता की आड़ में अवैध तरीके से हरे भरे आम के बाग़ एवं जंगल की लकड़ियां काटन व सिंचाई विभाग की सरकारी संपत्ति कब्जाना जिसके सहयोगी सिंचाई विभाग के ही शीचपाल चंद्रभान उर्फ बबलू व सिंचाई विभाग के जिलेदार अरुण त्यागी आदि करते है । भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बढ़ापुर भाजपा विजय सिंह चौहान पुत्र खूब सिंह चौहान पूर्व प्रधान शाह नगर कुराली जिसका कार्य ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा करना है जिसके सहयोगी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा जयवीर पंचवाल आदि हैं। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय सिंह चौहान के एक सहयोगी वकील कुरेशी ‌ निवासी शेरकोट को जमीनों के फर्जी कागज बनाने को लेकर शेरकोट पुलिस ने बड़े घर भेजा। किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा
हेमपाल सिंह गुर्जर पुत्र अजय राम गुर्जर निवासी भगौता इसका कार्य क्षेत्र में खनन कराना है। यह सभी लोग एकत्र होकर एवं मौजूदा सरकार का नाम व पद का दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे यह सभी राजनेता व दबंग भू माफिया खनन माफिया लकड़ी माफिया लोग जिले में पुलिस प्रशासन पर भी अपनी सत्ता का दवा बनाए हुए हैं और अपने अवैध कार्यों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं । पत्रकार त्रिलोक सिंह ने इनसभी के अवैध कार्यों के बारे में अखबार एवं वेब पोर्टल यूट्यूब चैनल से प्रकाशित करना शुरू किया तो इन्होंने थाना शेरकोट पर दवा बनाकर पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा दिया लोग पत्रकार त्रिलोक सिंह पर सत्ताधारी एवं दबंग भू माफिया लोगों ने अनेकों झूठे मुकदमे लिखवा दिए । क्या यही है योगी राज और सबका साथ सबका विकास आखिर कब तक होता रहेगा उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर अत्याचार

जिला प्रभारी दिव्या सिंह बिजनौर