भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय ने समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर कोरोना वारियर्स के रूप में धर्मवीर सिंह बग्गा एवं उनकी टीम ने किए थे जिले में उल्लेखनीय कार्य करोना योध्दा का प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र के रूप में देकर डॉक्टर पूनम राय ने बढ़ाया समाजसेवी का हौसला आलापुर अम्बेडकरनगर — बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी एवं समाजसेविका डा0 पूनम राय ने जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सेवाहि धर्म ट्रस्ट के जरिए कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने वाले धर्मवीर सिंह बग्गा को अंग वस्त्र व कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि टांडा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा कोरोना जैसी भीषण महामारी में पूरे जिले में सैनिटाइजर छिड़काव वितरण के साथ-साथ मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया। सेवा ही धर्म की टीम के जरिए जरूरतमंदों की मदद भी की गई। धर्मवीर सिंह बग्गा एवं उनकी टीम को कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इसी क्रम में डा0 पूनम राय ने टांडा पहुंचकर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा एवं उनकी पूरी टीम को अंग वस्त्र एवं कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पवन मौर्य, प्रमोद चौरसिया, आयुष, डिंपल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।