उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या रुदौली सर्किल अंतर्गत मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई।इस मामले में महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की है।पुलिस ने मामले में पड़ोस के गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को घर के सभी लोग खेत में धान की फसल की निरवाही करने गए थे।इसी दौरान उनकी पत्नी एक लड़की व चार लड़कों को अकेला घर में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।पीड़ित ने बताया कि जब वह लोग खेत से वापस घर लौटे तो उनकी पत्नी घर से गायब मिली।काफी खोज बीन करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसने पुलिस को नामजद तहरीर दी।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि तहरीर मिली है।महिला का पता लगाया जा रहा है।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.