ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई(दैनिक कर्मभूमि):- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले तीन दिनों से लगातार रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था,जिसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
एनसीबी का कहना है कि रिया से तीन दिन की पूछताछ में पुख्ता सुबूत मिले हैं। यह साफ हो चुका है रिया ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी। वह भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती भी थीं। रिया ने ज्यादातर आरोपों को कबूल कर लिया है।
आपको बता दे कि ड्रग्स मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है, इससे पहले एनसीबी रिया के भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा व घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं।
एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े चेहरे रिया का मोबाइल, लैपटॉप को खंगालने पर एनसीबी को पता चला है कि वह 2017-2018 और 2019 में ड्रग्स मंडली में काफी एक्टिव थी। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड के करीब 25 सितारों के नाम लिए हैं। इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों को रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बॉलीवुड की ड्रग मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट और एसएमएस मिले हैं जिसमें बॉलीवुड के बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला