उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिला काँग्रेस कार्यालय पर प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह जी एवं प्रदेश सचिव सरिता पटेल जी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष एवं जिले भर के तमाम पदाधिकारियों के साथ मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में बैठक की गई एवं लोगो से विचार विमर्श किया गया ।प्रदेश महासचिव ने उपचुनाव लड़ने के इच्छुकों से उनके आदेवन माँगे । जिसमे से बक्शा ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष एवं शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की एवं अपना फॉर्म जमा करवाया । बक्शा के ही रहने वाले सेवानिवृत्त अद्यापक,समाजसेवी,एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री देवराज पांडे जी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने आवेदन जमा करवाये ।इसके अतिरिक्त सूचना है कि और भी लगभग 7से 8 लोगों ने चुनाव में अपनी दिलचस्पी दिखाई है जिनके नाम का ठीक ठीक खुलासा अभी नही हो सका है ।फिलहाल सभी लोग मल्हनी विधानसभा में पूरे जोर-शोर के साथ जनता के बीच मे अपने अपने पक्ष में जुट गए है । देखना है आखिर अन्त में गेंद किसके पाल्हे में जाति है ।फिलहाल अंतिम फैसला तो जिलाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष और आदरणीय प्रियंका गाँधी जी को ही लेना है ।
You must be logged in to post a comment.