राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कुशवाहा कछावाहा क्षत्रिय समाज पूर्व सम्मान के लिए संकल्पित भगवान श्रीराम जानकी विवाह के अवसर पर सुसावन बारा में स्थित कुशवाहा समाज मंदिर परिसर में अ. भा.सूर्यवंशीय कछवाहा-कुशवाहा क्षत्रिय राजपूत महासभा की बैठक सम्पन्न हुई! जिसमें महासभा के अगले अधिवेशन को हाड़ौती क्षेत्र में आयोजित करने हेतु क्षेत्र के करीब ६०गावो के स्वजातीय बन्धुओं ने सामुहिक विचार विमर्श कर रुपरेखा तैयार करने की भूमिका बनाई! क्षेत्र में बहुसंख्यक कुशवाहा गाँव में आगामी बैठके करने का निर्णय लिया गया! बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजेन्द्र सिंह कछावा सूरत, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एम०वी० राजावत आगरा, राष्ट्रीय सचिव बाबू सिंह कुशवाहा उज्जैन ने मार्गदर्शन दिया! इंजी०आनन्दी लाल कुशवाहा, डॉ भवानी सिंह कुशवाहा, ओम जी कुशवाहा त्रिदेव प्रोपर्टी बोर खेडा इत्यादि ने महाअधिवेशन के सफल होने के उपायो पर गंभीरता पूर्वक अपनी बात रखी! बैठक में बड़ी संख्या में युवा, महिलाओं एव स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे! भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा किया गया! बैठक का शुभारंभ ईश वन्दना एवं सामुहिक ध्वज गीत के साथ हुआ! संचालन ठाकुर चन्द्र मोहन कुशवाहा एडवोकेट कोटा द्वारा किया गया! महासभा के पम्पलेट का विमोचन हुआ जिसे समाज जनो में वितरित किया गया!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.