उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र के निवासी सचिन पुत्र संजय पासी ग्राम पुरे यदुनाथ सिंह मजरे हाजीपुर ने दिनांक26/08/2020 समय 8:00 बजे के लगभग प्रमोद कुमार पुत्र ननकऊ की दुकान पर सामान खरीदने गया था तभी मौका पाकर गले से पैसा निकाल रहा था तभी लोगों ने देखा तू पकड़ लिया तब लड़का सचिन रोने लगा और यह कहने लगा कि हमारे घर वालों को नहीं बताना नहीं तो वह हमको मारेंगे इतने में दुकानदार प्रमोद कुमार ने समझा-बुझाकर वापस कर दिया और गुप्त हां वालों से पता चला है कि सचिन कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी लेकिन उनके घर वालों को पता चल गया तो उन्होंने उस लड़के सचिन को रात में मारा पीटा उसी के चलते वह लड़का नाराज होकर घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह होते ही यह नजारा देखकर घरवालों और चित्र वालों के होश उड़ गए चारों तरफ सनसनी का माहौल फैल गया लेकिन पैसों की चंदला लचके लिए मृतक संजय के परिवार जन और राजनीतिक दलों द्वारा रंजिश बस वही के दुकानदार प्रमोद कुमार और उनके पिता ननकऊ के खिलाफ तहरीर देकर बेगुनाहों को फंसा दिया गया जिसके ऊपर धारा 306 और हरिजन एक्ट लगाकर क्षेत्रीय पुलिस आए दिन छापा मार रही है जिसकी विवेचना न्याय प्रिय (सी ओ) क्षेत्राधिकारी लालगंज कर रहे हैं उसके बाद प्रमोद कुमार और उनके पिता बेगुनाह होते हुए भी इधर उधर भटक रहे हैं पुलिस अधीक्षक रायबरेली से निष्पक्ष जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि प्रमोद कुमार और उनके पिता को न्याय मिलता है या फिर पुलिस क्या कार्यवाही करती है
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.