राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्या मंदिर ढौलम रौड़ पर स्कुल में राष्ट्र भाषा दिवस पर होगी ऑनलाइन प्रतियोगिता |
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितम्बर 2020 सोमवार को राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस पर विद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है बौद्धिक प्रमुख शानुप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर के नेतृत्व में जूम एप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सरकार की गाईडलाईन की पालना करते हुए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भैया बहिनों को चार ग्रुप में बांटकर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करने की रुपरेखा तैयार की गई जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा प्रथमा व द्वितीय की हिन्दी , अग्रेजी की श्लोक प्रतियोगिता, दूसरे वर्ग में कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवी में हिन्दी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, हिन्दी श्रुतिलेख प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता तीसरे वर्ग में कक्षा छ, सात, आठ को रखा गया जिसमें हिन्दी व अंग्रेजी की सुलेख प्रतियोगिता श्रुतिलेख प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता, चौथे वर्ग में कक्षा नवी व दशमी को रखा गया जिसमें हिन्दी व अंग्रेजी की सुलेख प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता को सम्मिलित किया गया है उत्सव जयंती प्रमुख अन्तिम गोठानिया ने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन कर भैया बहिनों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है क्योंकि अभी कोरोना काल होने के कारण के कारण भैया बहिन अभिभावकों की देखरेख में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास करेंगे कोरोना के कारण विद्यालय में भैया बहिन नहीं आ रहे है परन्तु सम्पूर्ण स्टाफ ऑनलाइन शिक्षण के साथ साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय समय पर करने में लगा हुआ है ताकि बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे, बैठक में पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा, रामनिवास नागर, रानी राव, कविता नागर, केदार नागर, भूलेश नागर, किरण नागर, पूजा चन्देल, मीनाक्षी सिसोदिया, रघुवीर कुशवाह, पुरुषोत्तम चक्रधारी, सन्तालाल कुशवाह, महेश शर्मा, सोनम यादव, पूनम जाटव, कुलदीप पांचाल, अजय नागर, शिवराज गूर्जर, बबलू गूर्जर, दिनेश मालव, रामनिवास नागर विज्ञान वाले आदि उपस्थित रहे तथा योजना बनाने में इन सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ बैठक पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा के धन्यवाद से समाप्त हुई दूसरी बैठक रविवार को फिर से होगी जिसमें रुपरेखा को अन्तिम रूप दिया जायेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.