अधेड़ युवक का मिला खेतों में नग्न सव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) लालगंज सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो स्थित बैशन का पुरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नग्न अवस्था में युवक का मिला शव, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का ही लड़का सुबह-सुबह खेतों में अपने पिता के पास पहुंचा तो पिता ,सचान, 40 वर्ष खेतों में हाथ पैर बधें गले में रस्सी के फंदे में मृत अवस्था मिला
सूचना पर पहुंची सरेनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
बताते चलें वही मृतक सचान के पिता महेश का कहना है मेरे लड़के की हत्या की गई है आरोप लगाते हुए बताया मेरा लड़का सचान रात को खेतों में पानी भरने के लिए गया हुआ था कभी रात को हाथ पैर बांध कर गले में रस्सी डालकर मार दिया गया । वही मृतक के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है शव को वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है

आलोक मौर्य तहसील कान संवाददाता लालगंज