अयोध्या में फिल्मी कलाकारों के द्वारा होगी रामलीला ।

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि अयोध्या। 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी रामलीला , लक्ष्मण किला में होगी रामलीला , पीएम नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा निमंत्रण , अयोध्या रामलीला में शामिल होने उद्घाटन के लिए भेजा जाएगा निमंत्रण , माँ फाउंडेशन अयोध्या रामलीला कमेटी दिल्ली करवा रही अयोध्या में रामलीला , हर साल होगी रामलीला , रविकिशन भरत के रोल में , रजामुराद अहिरावणरावण के रोल में , बिंदु दारा सिंह हनुमान के रोल में , सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में , शाहबाज खान रावण की भूमिका में , असरानी नारद मुनि की भूमिका में , 22 फिल्मी कलाकार होंगे सामिल , 30 लोगो की टेक्निकल टीम , यूट्यूब , ऑनलाइन , सैटेलाइट चैनल पर होगा प्रसारण , आज लक्ष्मण किला के महंत मैथलीशरण से अयोध्या रामलीला कमेटी के चेयरमैन वेद प्रकाश टंडन , अध्यक्ष सुभाष मलिक ने किया मुलाकात ।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।