उत्तर प्रदेश :अयोध्या (दैनिक कर्मभूमि):-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अश्लील एवं आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। भाजपा आईटी सेल के संयोजक ने युवक के खिलाफ इनायतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पीएम की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष उत्पन्न हो गया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं आईटी सेल संयोजक विवेक पाण्डेय निवासी सरसोंपुर शाहगंज थाना इनायतनगर ने साथियों के साथ संयुक्त रूप से ग्राम मुकीमपुर हनुमानगढ़ी टोला, शाहगंज निवासी शिवम यादव पुत्र बीरू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं विवेक पाण्डेय के साथ मानसमणि त्रिपाठी, सौरभ जायसवाल, जितेन्द्र सिंह ने इनायतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रही है।
फेसबुक पर यह आपत्तिजनक पोस्ट आरोपी शिवम यादव पुत्र बीरू यादव निवासी हनुमानगढ़ी टोला,मुकीमपुर, शाहगंज द्वारा की गई है। आरोपी ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल करके अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है।
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए।इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर इनायतनगर थाने में भा•द•स• की धारा 153-ए,292,505(1) बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.