उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) हरदोई जहाँ एक ओर सरकार की मन्शा है कि महिलाओं को मजबूत किया जाये मगर नीचे बैठे अधिकारी अस्थानिय नेताओं के दबाव में मन मानी करते हैं यैसा ही मामला टोडरपुर ब्लाक के सलेमपुर राय का मामला है जहाँ पर दस स्वयम सहायता समूह है जिनमें कोटे का चयन होना था मगर खण्ड बिकास अधिकारी ने शासन की मन्सा का खुल कर बिरोध किया सासन की मन्सा के अनुसार सभी समूहों का आबेदन लेना चाहिए था मगर पहले से ही राजनीति का दबाव के चलते खण्ड बिकास अधिकारी ने केवल दीखाने के लिए चार आबेदन लिए जिससे खण्ड बिकास अधिकारी अपने ही चहेते को कोटा दे सके इससे ये पता चलता है कि शासन की साफ मन्सा पर यैसे अधिकारी पलीता लगा रहे हैं जब की जब समूहों में ही कोटा बितरण होना था तो फिर सभी समूहों का आबेदन लेना चाहिए था मगर यैसा नहीं हुआ इससे पता चलता है कि खण्ड बिकास अधिकारी पहले से ही किसी एक को कोटा देने का मन बना कर उपास्थि हुए थे
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य हरदोई उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.