शांति कुंज गार्डन में सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत ओके सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि सरपंच संघ की बैठक में शामिल हुए जानकारी में सामने आया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच शांति कुंज मैरिज गार्डन में मीटिंग से वंचित रहे शांति कुंज मैरिज गार्डन में हुई बैठक में छिपाबड़ोद सरपंच संघ की बैठक संपन्न शांति कुंज मैरिज गार्डन डोलम चौराहा पर आज बैठक में सरपंच संघ की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई है राज्य सरकार द्वारा राज्य वित्त आयोग की ग्राम पंचायतों में दी जाने वाली राशि की मांग की गई है बैठक बैठक बैठक की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा पछाड में सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप मीणा सारथल सरपंच लोकेंद्र सिंह जी गोरधनपुरा सरपंच छोटू लाल भील खेडला जागीर सरपंचछीतर मालव भावपुरा सरपंच घासीलाल रेगर छिपाबड़ोद के पूर्व सरपंच छिपाबड़ोद गजेंद्र जी जैन सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मीणा सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज मीणा सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल मेहता।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद