राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बे के हनुमान चौराहा पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ओर से तहसील क्षेत्र के ढोलम सीनियर स्कूल से सेवानीवर्त शारीरिक शिक्षक गोविंद नामदेव,गगचाना सीनियर स्कूल से राजेन्द्र शर्मा अध्यापक,टाँची माध्यमिक स्कूल से वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण मीना, छीपाबडौद के प्राथमिक स्कूल से सन्तोष कालरा प्रबोधक का तिलक,अक्षत,माला,प्रतीक चिन्ह व शॉल से भव्य स्वागत सम्मान 2नवम्बर सोमवार को साय 5 बजे हनुमान मंदिर हनुमान चौराहे पर किया जायेगा!
संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि सम्मान की तैयारी जोरों से की जा रही है जिसमे सम्मान प्रतीक प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन व ललित चित्तोड़ा को माला प्रभारी मंत्री ओमसिंह भाटी व कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,नाश्ता प्रभारी प्रवक्ता मंजूर आलम व सभाध्यक्ष रामकरन कुमावत, मंच व्यवस्था प्रभारी उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी रामस्वरुप मीना, चेतन गुर्जर,मुरलीधर सेन,सिराज अहमद को बनाया गया है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.