*ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति छिपाबड़ोद की बैठक संपन्न।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद: पंचायत समिति छिपाबड़ोद के सभागार में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के सभी की ने भाग लिया समग्र शिक्षा केआरपी सूर्य प्रकाश शर्मा तथा रतन सोनी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक छिपाबड़ोद की नोडल अधिकारी श्रीमान विक्रम सिंह जी हाडा कार्यवाह सीपीयू छिपाबड़ोद के सानिध्य में संपन्न की गई जिसमें सीसी एस आई क्यू ई रिकॉर्ड संधारण एवं शिक्षण पर चर्चा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा हेतु आवेदन पर चर्चा प्री बोर्ड परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्री बोर्ड जिला समान परीक्षा पर चर्चा की गई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम अक्षय पेटिका एसएमसी मॉडल प्रविष्टि निशुल्क पाठ्य पुस्तक डी वार्मिंग टेबलेट की समीक्षा की गई सत्र 2019 नामांकन जातिवार कक्षा वार निर्धारित प्रपत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को साथ लेकर आना था इस पर भी चर्चा की गई मौके पर जो सूचनाएं लाए उन्हें सम्मिलित किया गया तथा अन्य की ओर से सूचनाएं शीघ्र प्रेषित करने को कहा गया आने वाली 24 तारीख को आयोजित बाल सभा संचालन एवं मानीटरिंग पर भी चर्चा की गई कार्यवाहक सीबीईओ विक्रम सिंह जी हाड़ा नें बताया कि 24 12 2019 को अब आयोजन हेतु बाल सभा में यूज के द्वारा एवं अन्य संस्था प्रधानों के द्वारा अभिभावकों को सूचित किया जावे तथा उन्हें बाल सभा में अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जावे निरीक्षण करता वह साला दर्पण पर शतप्रतिशत प्रवेश थी उक्त दिवस को ही पूर्ण करवाना एवं बाल सभा में प्राप्त जनसहयोग ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने पर भी चर्चा हुई एसएमसी एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन पैन कार्ड एवं 80G का पंजीयन समीक्षा एवं नियोजन पर सूर्य प्रकाश शर्मा ने विस्तार से चर्चा की विद्यालय भवन रखरखाव और मरम्मत एवं रब्रो एवं रंग रोगन पर भी बैठक में चर्चा की गई रतन सोनी ने बताया कि जहां भी क्षति ग्रस्त विद्यालय भवन है उनमें छात्रों को कदापि नहीं बैठाया जाए तथा मरम्मत योग्य भवन की सूचना दी जावे जान-माल सुरक्षा समिति का पत्रांक 1276 दिनांक 4 साथ 2019 के अनुसार अपने विद्यालय में अपने परी क्षेत्र के विद्यालयों में गठन की नामजद सूचना साथ लेकर आना था जो आज दिनांक तक प्राप्त रही है सभी पियो इस बिंदु पर ध्यान देवें और सूचना अविलंब भिजवा दें डे मील प्रकोष्ठ द्वारा एमडीएम एम दूध वितरण योजना पर भी चर्चा की गई विद्यालयों में बार-बार छात्रवृत्ति के लिए डाले जा रहे सूचना को अपडेट करने पर भी यूज़ को बताया गया एनएसपी पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन मन्ने छात्रवृत्ति पर भी चर्चा की गई शहीदों के उपयोगिता प्रमाण पत्र चाहे भी किसी स्तर को साथ लेकर आना सुनिश्चित करना था जिस पर भी चर्चा की गई बैठक में सीपीयू सीबी ने कहा कि की प्रधानाचार्य ही इस तरह की बैठकों में अपनी उपस्थिति देंगे किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजेंगे यदि पद रिक्त है तो वहां से ही कार्यवाहक जिओ भाग ले सकता है अक्सर देखने में आया है कि तू अवकाश पर इस तरह का बहाना कर स्वयं बैठक में भाग नहीं लेते आगे से अवकाश की सूचना भी देखी जाएगी बैठक में समस्ती ओं का आभार प्रदर्शन कर बैठक समाप्त की गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद