*रोटेरियन अशफाक़ खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) 16 दिसम्बर अन्ता- एनटीपीसी अन्ता के लेखा अधिकारी अशफाक़ खान को समाज सेवा और साम्प्रदाईक सौहार्द कायम करने में किये गये कार्यो की बदौलत रायल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर ओर मिसेज हर्स्ट द्वारा कई भारतीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पी.एच. डी. की मानद उपाधि प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉक्टर अशफाक़ खान ने कहा कि यह सब ईश्वर कृपा और बड़ो के आशीर्वाद का फल है।सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नही होता जितना उस सम्मान की गरिमा जीवन भर बनाये रखना होती है। ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि में और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकू।उन्होंने इस सम्मान का श्रय उनके माता पिता ,उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब ,उनकी हमसफ़र अंजुम अशफाक़ रोटरी और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया जिन से प्रेरणा पाकर वो यह मुकाम हासिल कर पाए।अशफाक़ खान को इस अवसर पर उनके संघठन राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के हजारों साथियो , सभी रोटेरियन साथियो एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओ और करार खानी बिरादरी के सभी भाइयो ने उनको मुबारक़ बाद दी।उनके दिल्ली से अन्ता पहुंचने पर जगह जगह फूल मालाओं से डॉक्टर अशफाक़ खान का स्वागत किया। इन सब से अभिभूत हो कर उन्होंने यही कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।सभी शुभ चिंतको का आभार प्रगट किया ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता