न्याय प्रिय तेजतर्रार रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार की डर से अपराधियों में मचा हड़कंप

 

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आदर्श ग्राम बहाई के तेजतर्रार न्याय प्रिय चौकी प्रभारी अशोक कुमार के डर से क्षेत्र के चारों तरफ शराब माफियाओं अपराधियों मनचलों और जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि यहां की पुलिस टीम सब पर नजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर चौकी प्रभारी अशोक कुमार की नजर है अपराधों में अंकुश लगा है इधर उधर छुप छुप कर अपराधी लोग कार्य कर रहे हैं गुप्त सूत्रों से पता चला है कि चौकी प्रभारी अशोक कुमार पहले महाराजगंज कोतवाली में तैनात थे वहां भी इनके सराहनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं अब यह लालगंज कोतवाली के अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी बहाई पोस्टिंग हो कर आए हैं तब से यहां पर भी सराहनीय कार्य के लिए जाने जाते अगर ऐसे ही कानून के रखवाले उत्तर प्रदेश के हर थानों और चौकियों में कार्य करने लगे तो अपराध का नामो निशान मिट जाएगा और बीजेपी सरकार में एक मिसाल कायम होकर रामराज्य चारों तरफ फैल जाएगा/

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली/