उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा के अगुवाई 11/11/2020 को प्रार्थीगण ने जनता दर्शन मे जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने संन्दर्भ संख्या 20017820011382 को 18/11/2020 को उप-जिलाधिकारी टाण्डा को जाच करके आख्या देने को कहा है जिसमे मामला अभी लम्बित है
उचित दर विक्रेता आसोपुर कोटेदार जगन्नाथ यादव का कोटा प्रार्थीगण दौलता देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, कृष्णा, मनीषा, मनभावती, विपता, कमलेश कुमारी, हीरामनी, उषा, मंजू, प्रभावती, सुनीता, मायावती, कुमारी , अक्षय कुमार आदि के द्वारा पूर्व मे कि गयी शिकायत सत्य है और अभी बरकरार है। प्रार्थीगण के शिकायत पर 13/08/2020 को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा कोटेदार श्री जगन्नाथ यादव उचित दर विक्रेता की जमानत राशि को जब्त कर दुकान का अनुबन्ध पत्र निरस्त कर दिया गया था।
कोटेदार जगन्नाथ यादव द्वारा प्रार्थीगण का फर्जी व जाली शपथ पत्र लगाकर कोटे का लाइसेंस बहाल करवा लिया गया और प्रार्थीगण को डराया व धमाकाया जाता है यदि पुन: शिकायत की गयी राशनकार्ड ही कटवा दिया जायेगा। किसी भी शिकायत कर्ता अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य ने कोटेदार के पक्ष में शपथ पत्र नही दिया गया। कोटेदार ने प्रार्थीगण का फर्जी शपथ पत्र लगाकर निजी स्वार्थ के लिए न्यायलय को गुमराह कर कोटा बहाल करा लिया गया।
ग्रामीणो का अनुरोध है मामले को गम्भीरता को देखते हुये जल्द कोटेदार के विरुद्ध जाच करा कर कोटेदार का लाइसेस निरस्त करते हुये कोटेदार के विरूद्ध प्रथिमिकी दर्ज कराया जाए।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.