राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत सरकार युवा कार्यक्रम ओर खेल मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत राष्टीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषण पर ज़ूम एप पर ऑनलाइन वार्ता की आयोजित।व्याख्याता आत्माराम रैगर के अनुसार ज़ूम एप ऑनलाइन वार्ता के मुख्यतिथि सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा,समग्र शिक्षा अभियान छीपाबडौद तथा वार्ताकार के रूप में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा छीपाबडौद तथा समग्र शिक्षा अभियान से रतन सोनीं वरिष्ठ विशेषज्ञ,समग्र शिक्षा,जेईएन बाबूलाल मीणा व्याख्याता शंकर लाल नागर आर पी सूर्यप्रकाश शर्मा व्याख्याता लखन लाल माली हरनावदा शाहजी ओर सहयोगी के रूप में सह प्रधानाचार्य कमल किशोर माहेश्वरी हरनावदा शाहजी व्याख्याता बाबूलाल सुमन छबड़ा पीईटी मनोहर लाल सुमन चन्द्रसिंह कुशवाह महेंद्र शीशराम दीपक गुर्जर दीपक कुमार भंवरलाल दीनदयाल नागर आदि ने लिया भाग।वार्ताकारों नें कहा कि कोरोना काल में हम अपने आपको किस प्रकार से रख सकते है शारीरिक,मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट सभी वक्ताओं ने उचित आहार और पोषण पर अपने विचार प्रकट किये गये।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हमें रोज कोई ना कोई सेवा का कार्य करते रहना चाहिए जिससें इससे जुड़े सेवार्थीयों को प्रेरणा मिलती रहें।कार्यक्रम अधिकारी नागर नें सबका आभार जताया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सेवार्थीयों से कोरोना काल मे मास्क लगानें,सोसियल दूरी रखनें तथा अपने हाथों को साबुन से धोते रहनें ओर लोगों को फिट रहनें के लिए नियमित योग के साथ उचित पोषण लेनें का आवाह्न किया तथा सभी के निरोगी जीवन की कामना की गयीं।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.