राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे एवं तहसील क्षेत्र के हरनावदा शाहजी ओर सारथल में भी दिखा भारत बंद का असर लेकिन व्यापारियों ने मंगलवार के साप्ताहिक हटवाड़े के कारण भारत बंद में सहयोग नहीं किया छिपाबड़ोद कस्बा मुख्यालय पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति व भाजपा सरकार के विरोध में कॉन्ग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी ने समर्थन देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद करवाने के लिए अपील की गई लेकिन छिपाबड़ोद कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने दुकानों पर पहुंचकर दुकानें बंद करवाने को लेकर आग्रह किया इस दौरान कुछ दुकानें बंद कर वापस कार्यकर्ताओं के निकलने के बाद ही शटर को लिए गए गौरतलब है कि छिपाबड़ोद में साप्ताहिक हटवाड़ा मंगलवार को लगता है इसकी वजह से व्यापारियों ने भारत बंद के समर्थन में सहयोग नहीं किया हालांकि कुछेक दुकाने बंद हुई बाकी दुकाने सुबह से ही खुली हुई रही।केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति व भाजपा सरकार के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में छिपाबडौद की सभी प्रतिष्ठान मार्केट शांतिपूर्वक तरीके से बंद करवाये गए एवं छिपाबडौद ब्लॉक के कस्बों अनीस खान ब्लॉक ने बताया कि छिपाबडौद हरनावदाशाहजी सारथल की आवाम के साथ छिपाबडौद के अभिभाषण परिषद ने भी बंद का समर्थन किया सभी दुकानदार भाइयों एवं सभी व्यापारियों से विनम्र निवेदन किया और सभी प्रतिष्ठान दुकानदार भाइयों ने शांतिपूर्वक अपने अपने कारोबार दुकानें किसानों के हित किसान विरोधी सरकार के विरोध में समर्थन देखकर बंद किया सभी ने अपना समर्थन दिया देश का हर नागरिक किसानों के साथ खड़ा है वह कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा अन्नदाता के हर दुख सुख में साथ रहा एवं आज की विषम परिस्थितियों में भी किसानों के साथ खड़ा है कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता रामकरण मालव जिला परिषद सदस्य, बाबू टाटू, जिला महासचिव ब्रजराज मीणा, महफूज अली सैयद, द्वारका लाल नागर, जगजीत सिंह सुमेर ब्रजमोहन जी मालव, ललित शर्मा, गोपी बल्लभ, दीनदयाल, दिनेश एडवोकेट प्रेम मीणा पूर्व उप प्रधान, रानू बना, भंवर सिंह पवार अंकित त्यागी, केदार नागर, खलील मौलाना, ब्रजराज मीणा ढोलम, भंवरलाल मेहता, , मांगीलाल गुर्जर, सत्तू मांथुरिया, कंवर लाल मीणा, शब्बीर मंसूरी, रशीद भाई, धनराज मीणा, सिद्धिक निमथुर, ओम प्रकाश लोधा, इकराम भाई, रामबाबू भील, गिर्राज कॉलखर तोलाराम मीणा, राम कल्याण वर्मा परमानंद मीणा, भूपेंद्र सेन सौभाग नागर फ़िरोज़ मंसूरी रामप्रसाद गुर्जर,ज़ाकिर मंसूरी, निशु बना (युवा नेता), गोपाल कुशवाह, विपिन सुमन, पवन शर्मा, गुलाब चंद नागर, छोटुलाल कुशवाह, नरेश मेहरा, प्रियांशु पंवार, , इन्द्र सिंह भील आदि समस्त कांग्रेस जन छिपाबडौद बंद में सहयोग किया तथा सभी व्यापारी भाइयों का सहयोग के लिए दिल से आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने में शामिल हुए।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.