सिंघवी महाविद्यालय को सरकारी दर्जा दिलाने को लेकर है प्रयासरत मिले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद के प्रेम सिंह सिंघवी महाविध्यालय को राजकीय करने के लिए छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ लगातार प्रयासरत रहे फल स्वरुप उनकी मेहनत रंग लाई और ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणा के अनुसार उक्त महाविद्यालय को राज्याधीन कर इसी सत्र से सञ्चालन करने के लिए कैबिनेट बैठक में कल वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जी का छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं आमजन ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया जिस में मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद जी मीणा, रामकरण मालव, बाबू टाटू , महफूज अली, मूलचंद शर्मा , रशीद भाई, उमेश सिंह सोनगरा ( रानू बना), भंवर सिंह पवार, अंकित त्यागी , रामप्रसाद गुर्जर, सब्बीर भाई मांगीलाल गुर्जर गिर्राज मोहित गुप्ता, केदार नागर, अरबाज खान, डब्बू जैन, मोहम्मद अजहर, अशफाक मंसूरी इकराम भाई , आदि कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी जाहिर की।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद