राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद मेघवाल परिषद की वर्चुल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई स्थापना दिवस समारोह 25 जनवरी को , तैयारी जोरों पर राष्ट्रीय मेघवाल परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनसिंह जादम भोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक मे राजस्थान मध्यप्रदेश, गुजरात सहित प्रदेशो के पदाधिकारियो ने विचार व्यक्त किये!मेघवाल परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी नन्दलाल केसरी ने बताया कि बैठक में हर वर्ष की भांति परिषद का 21वां स्थापना दिवस समारोह 25 जनवरी को प्रत्येक तहसील में कोविड नियमो का पालन करते हुऐ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया! इस निमित प्रत्येक तहसील में 100 सदस्य बनाकर उनमें से 21 सदस्यीय कार्य कारिणी को शपथ ग्रहण करवाई जायेगी और नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों,जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों,सरपंचों के साथ ही प्रतिभावान बालको का सम्मान के साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किये जायेंगे नन्दलाल केसरी के अनुसार समारोह के सफल संचालन हेतु मध्यप्रदेश राज्य प्रभारी अनार सिंह वर्मा व संयोजक रमेशचंद जादम,गुजरात राज्य प्रभारी महेंद्र मेघवाल व संयोजक प्रताप मेघवाल को बनाया गया है! सम्भाग प्रभारीयो में भोपाल सम्भाग से राजेश रातलिया उज्जैन से बाबूलाल रागोठा, इंदौर से महेंद्र मिनावत, कोटा से मुकेश नारायण, अजमेर से सूरजकरण मेघवंशी,बीकानेर से भगवानदास मेघवाल एडवोकेट उदयपुर से पुष्कर मेघवाल, जोधपुर से प्रह्लाद मेघवाल जयपुर से प्रेमचंद वर्मा को बनाया गया है! जिला प्रभारी के रूप में अहमदाबाद से ताराचंद मकवाना,सूरत से जगदीश रमैया, वलसाड से गुलाब भाटी कोटा से प्रभारी हनुमान मेघवाल एडवोकेट व संयोजक रामप्रसाद जादम कोटा महानगर से प्रभारी सन्तोष मेघवाल व संयोजक दौलतराम मेघवाल,बारां से प्रभारी अरविंद मेघवाल व सयोंजक धनराज उमरचिया,झालावाड से प्रभारी दिनेश मेघवाल व संयोजक बालमुकुंद मेघवाल,बूंदी से प्रभारी हरिमोहन वर्मा व सयोंजक मेघराज मेघवाल,जोधपुर से प्रभारी छोगाराम मेघवाल व संयोजक पुखाराम मेघवाल, जैसलमेर से रमेश पंवार, भीलवाड़ा से रामदेव बलाई हनुमानगढ़ से विक्रमसिंह बामनिया उदयपुर से पप्पूलाल मेघवाल,बाड़मेर से नरेश विरट, अजमेर से अरविंद मेघवाल, नागौर से बजरंग बुगालिया, बीकानेर से कुलदीप कड़ेला, डूंगरपुर से सुरेश मेघवाल,झुंझुनू से संजय मेघवाल सहित को जिम्मेदारी दी गई है!जिला प्रभारियों को एक सप्ताह में सभी तहसीलो के प्रभारी बनाकर कार्यालय को अवगत करवाने का निर्देश दिया गया है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.