तीर्थराज प्रयागराज में बसने लगी तम्बुओं की नगरी,होने लगा साधु सन्तों का जमावड़ा।

रिपोर्ट- ब्यूरो प्रमुख- अंजनी त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)प्रयागराज

आने वाली प्रमुख संस्थाओं को भूमि आवंटन के बाद माघ मेला बसाने का काम प्रारंभ हो चुका है। साधु-संत मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं। मेले में रंगत दिखने लगी है। दंडीबाड़ा में दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए शिविर लगाने का काम मंगलवार को शुरू किया गया। लेकिन,अभी तक चकर्ड प्लेट और पेयजल की सुविधाओं के अभाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर बालू डाल कर छोड़ दिया गया है। चकर्ड प्लेट बिछाने का काम अभी भी बाकी रह गया है। सबसे अधिक दिक्कत पेयजल को लेकर हो रही है। जल निगम की ओर से पेयजल की पाइप लाइनें अभी नहीं डाली जा सकी हैं। ऐसे में शिविर लगाने वालों को दिक्कत हो रही है।
मेले में अबकी बार कोरोना की वजह से मंच और पंडाल की सुविधाएं संतों-भक्तों को नहीं दी जा रही हैं। ऐसे में संतों की चिंता है कि उनके भक्त को कहाँ बिठाया जाएगा।मंच और पंडाल की सुविधा न देने से संतों मेंमेला प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
मेले में दुकानें सज चुकी हैं और छोटे छोटे बच्चे भी भगवान के वेश में सज धज के मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं।