डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में पहुचकर कोविड वैक्सीन ड्राई रन के पूर्वाभ्यास का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में पहुंचकर कोविड वैक्सीन ड्राइ रन के पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि यहां पर साफ सफाई व्यवस्था तथा बैठने की व्यवस्था को और दुरुस्त करा लिया जाए। उन्होंने वैक्सीन ड्राई रन पूर्वाभ्यास में लगे कर्मचारियों से विभिन्न बिंदुओं के विषय में जानकारी की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़िया, शिवरामपुर के चिकित्सक डॉ उमेश निषाद, डॉक्टर सुधीर सिंह सहित संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट