उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
कचगांव को घोषित किया गया नई नगर पंचायत
जल्द ही होगा कार्यालय निर्माण का कार्य
जौनपुर : शासन द्वारा जनपद के कचगांव को नई नगर पंचायत घोषित की गयी है, जिसके कार्यालय हेतु स्थान चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कचगांव का निरीक्षण किया गया तथा गद्दीपुर (माधोपट्टी) पानी टंकी परिसर में बने भवन में नगर पंचायत कार्यालय बनाये जाने के निर्देश दिये गये एवं पानी टंकी के पास सरकारी जमीन की बाउंड्री कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि कजगांव नगर पंचायत की सभी खराब सड़कों की सूची बनाकर जेई से आगणन तैयार करा ले। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कचगांव अशुतोष त्रिपाठी को निर्देश दिया कि जीआईएस एवं पानी की पाइप लाइन का सर्वे कराकर पेयजल एवं सॉलिड़ वेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2021 को कार्यालय का उद्घाटन होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इंटरलॉकिंग से सड़के बनाई जाए, जो भी खंभे बीच में आ रहे हैं उन्हें बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करके उनको हटवाए जाएं। सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए। जैम पोर्टस के माध्यम से कूड़ेदान एवं अन्य उपकरण खरीदे जाए। मुख्य मार्ग पर सामुदायिक शौचालय बनाया जाए। उन्होंने पानी टंकी के पास के तालाब का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश अधि अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू राजस्व को निर्देश दिया कि नगर पंचायत की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उनके समक्ष प्रस्तुत किया।
You must be logged in to post a comment.