मजार गंज मजरे बहाई मैं हनुमान जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगती है भीड़ लोकेशन*- मजहर गंज तहसील लालगंज बाइट * राजबहादुर एंकर—-

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के आदर्श ग्राम और रिपोर्टिंग पुलिस

चौकी बहाई क्षेत्र के मजहर गंज में रामशरण थारू के घर के बगल में हनुमान जी का पुराना मंदिर है जिसको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य सार्वजनिक हित को देखते हुए मंदिर का निर्माण करवाया है जिसमें हनुमान जी का स्थापित सिद्ध मूर्ति काफी दिनों से है इस मंदिर में रहकर उसी गांव निवासी निंदर बाबा जिसके ऊपर बजरंगबली की छत्रछाया आती-जाती रहती है इसी को देखते हुए दूर-दूर से और क्षेत्रीय लोग आकर अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं चाहे जो भी समस्या हो उसका निदान हो जाता है यह मशहूर मंदिर बजरंगबली का है जब हमारे तहसील क्राइम संवाददाता आलोक कुमार मौर्य क्षेत्रीय भ्रमण के लिए निकले तो देखा कि मजहर गंज में हनुमान के मंदिर पर काफी भीड़ लगी हुई है तो उन्होंने अपना कैमरा उधर घुमाते हुए वहां पर लगी भीड़ को कैमरे में कैद कर लिया और वही के निवासी राजबहादुर से उसके विषय में पूछताछ की तो उन्होंने यह बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है जिसको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य सार्वजनिक हित को देखते हुए निर्माण करवाया है और यहीं के निवासी बाबा निंदर जिसके ऊपर जय हनुमान की छत्रछाया है और दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु जन अपनी अपनी समस्या का निदान करवाते हुए खुशी-खुशी वापस जाते हैं यह बैठक हर पूर्णमासी और अमावस और मंगलवार को किया जाता है

👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट तहसील क्राइम रिपोर्टर आलोक मौर्य की खास रिपोर्ट लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश