* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लखनऊ । आशियाना जोन -8 अंतर्गत न्यू गड़ौरा मानसरोवर योजना सेक्टर ओ एल डी ए कालोनी भवन संख्या E-4/691 के
सामने व आस पास पूरी रोड पर सीवर का गन्दा पानी फैल रहा है जिसकी वजह से डेंगू व अन्य बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है । स्थानीय लोगो ने कई बार इसकी शिकायत जलकल व नगरनिगम में की लेकिन विभाग द्वारा पहुँची टीम ने स्थानीय लोगो से रुपयो की माँग की और कहा रिशवत के पैसे मिलेंगे तभी साफ सफाई का कार्य किया जाएगा अन्यथा कोई कार्यवाही नही होगी सीवर की साफ सफाई य भरे हुए गन्दे पानी की सफाई का जिम्मा जलकल विभाग द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन विभाग के भ्रष्टाचार में लिप्त जे ई बिना रुपयो के कोई कार्य नही करते है इनके द्वारा अक्सर शिकायकर्ता से टाल मटोल बाते ही कि जाति है । जिसकी वजह से स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश है । यदि जल्द समस्या का समाधान नही किया गया तो नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जा सकता है और जलकल विभाग के जे ई की भी पोल खुल गई है अब देखना यह है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर योगी सरकार क्या कार्यवाही करती है जब राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य ने वहां के जेई से फोन कर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करना चाहता इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.